कटक. कटक के जाने-माने युवा समाजसेवी, व्यवसायी, कटक महानगर छठ पूजा समिति के सचिव पारसनाथ साह के हाईकोर्ट स्थित निवास स्थान पर हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ अखंड हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ एवं प्रवचन का आयोजन किया गया. शनिवार को सुबह 8:30 बजे से पंडित कौशल कुमार झा के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, जो रविवार सुबह 8:30 बजे तक चला.
10 बजे से पंडित कौशल कुमार झा के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. संगीतमय सुंदरकांड पाठ का लाभ कई भक्तों ने उठाया. तत्पश्चात हवन कार्यक्रम का समापन किया गया. रविवार शाम 6 बजे से प्रवचन का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसका आनंद प्रवचन सुन रहे भक्तों ने उठाया. कार्यक्रम के बाद प्रसाद सेवन किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के कई समाजसेवी, धन्यवाद व्यक्ति एवं गणमान्य उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

