अशोक पांडेय, भुवनेश्वर
14 फरवरी को देश भगत विश्वविद्यालय,पंजाब ने अपने आयोजित आठवें दीक्षांत समारोह में जाने-माने समाजसेवी, कीट-कीस के प्राण प्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत को उनकी असाधारण शैक्षिक और सामाजिक सेवाओं के लिए मानद डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. गौरतलब है कि प्रोफेसर अच्युत सामंत को अब तक भारत समेत विश्व के अलग-अलग विश्वविद्यालयों से डॉक्टरेट की कुल 44 मानद डिग्री प्राप्त हो चुकी है. यह मानद डॉक्टरेट की 45वीं डिग्री है.इसके लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रोफेसर अच्युत सामंत ने विश्वविद्यालय के कुलपति समेत समस्त आयोजकों प्रति आभार जताया. यह भी बताया कि उनके जीवन का लक्ष्य अपने द्वारा स्थापित कीट-कीस के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षितकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए. प्रोफेसर अच्युत सामंत ने यह भी बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके निःस्वार्थ सेवा से जुड़े शैक्षिक और सामाजिक कार्यों की मान्यता अलग-अलग विश्वविद्यालय समय-समय पर प्रदान करते रहे हैं.
भगत विश्वविद्यालय पंजाब से मिली मानद डॉक्टरेट की डिग्री पर प्रोफेसर अच्युत सामंत के समस्त शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी.
Home / Odisha / देश भगत विश्वविद्यालय, पंजाब से प्रोफ़ेसर अच्युत सामंत को मिली मानद डॉक्टरेट की डिग्री
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …