कटक. आज यहां के रेडक्रॉस ब्लड बैंक में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, नारी शक्ति, कटक इकाई और सवर्ण महासंघ फाउंडेशन, कटक शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर बहुत ही सफल रहा और 25 यूनिट रक्त का संग्रहि हुआ.
शिविर का शुभारम्भ गणेश वंदना से हुआ. आज के मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी कटक प्रमोद रथ थे. आज के इस शिविर में सभी सदस्यों विशेषकर बहनों ने एक दूसरे से बढ़कर योगदान दिया. इस शिविर में रितु मोड़ा, मीरा अग्रवाल, सिद्धार्थिनी टिबड़ेवाल, इति पोद्दार, मीरा सांगानेरिया, कुमुद भूत, आरती अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, पूजा गुप्ता, कौशल्या मोड़ा, प्रतिभा सिंह, सिमरन चौधरी, दीपक चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने योगदान दिया.
दोनों संस्थाओं की अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने कहा कि हम तहे दिल से सबका शुक्रिया अदा करती हूं. उन्होंने कहा कि अगर शुक्रिया से भी ज्यादा कुछ होता तो मैं जरूर करती. मेरे पास शब्द नहीं हैं. मेरी बहनें तारीफ करने की काबिल हैं, जिन्होंने आज मेरा साथ दिया है. श्रीमति चौधरी ने विश्वास जताया कि आगे भी उनके हर प्रोजेक्ट में भरपूर साथ मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि उनके प्रेरणा स्त्रोत अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार मित्तल और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कन्हैया गोयल एवम् सवर्ण महासंघ फॉण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्रमणि त्रिपाठी और अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ दिनेश पुरोहित हैं.
आज कार्यक्रम में अतिरिक्त डीसीपी कटक प्रमोद रथ का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र देकर तथा सवर्ण महासंघ फॉण्डेशन की ओर से गणेश जी की मूर्ति व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
संतोषी चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …