टिटिलागढ़। नागरिक मंच ने पश्चिम ओडिशा की लाइफ लाइन कही जानेवाली समलेश्वरी एक्सप्रेस एवं इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन को तत्काल चलाए जाने की मांग किया है। इस सिलसिले में मंच की ओर से पूर्व तट रेलवे महाप्रबंधक को पत्र लिखा गया है तथा मामले में उचित पदक्षेप उठाए जाने का अनुरोध किय गया है। चि_ी में कहा गया है कि दोनों ही ट्रेन पश्चिम ओडिशा को झारखंड एवं पश्चिमबंगाल के साथ जोड़ता है। साथ ही पश्चिम ओडिशा के व्यापार में खासा महत्व रखता है। ऐसे मे आम लोगों की सुविधा हेतु उक्त दोनों ट्रेनों के परिचालन को तत्काल आरंभ किया जाना चाहिए। पत्र लिखनेवालों में संघ के अध्यक्ष राधाकांत पाढ़ी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मिश्र, पदमनाथ बेहेरा, सचिव मोहनलाल जैन, मनोज हाती, सहसचिव शंभूप्रसाद गोयल एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार गोयल शामिल रहे। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले टिटिलागढ़ विधायक तथा मंत्री टुकुनी साहू ने भी इस सिलसिले में रेल प्रबंधन को खत प्रेषित किया है।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …