-
0 1, 86,20,395 की चल-अचल संपत्ति का पर्दाफाश
बलांगीर. बलांगीर में तैनात डिप्टी रेंजर केशव किशोर नायक के नामपर करोड़ो रुपये की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा संग्रह किया गया है। विजिलेंस एसपी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, विजिलेंस की विशेष टीम ने श्री नायक के सागरपाड़ा-बलांगीर स्थित निवास, गुप्तेश्वर नगर में निर्माणाधीन भवन एवं इंदिरा नगर स्थित निवास पर एक साथ छापेमारे। छापे के दौरान श्री नायक एवं उनके परिवार के सदस्यों के नामपर 17,46,766 रुपये की संपत्ति, बैंक बैलेंस 29, 63, 888 रुपये, नकद 15 हजार 790 एवं सोनपुर में 1, 38, 93,929 रुपये के 16 प्लॉट का ब्यौरा संग्रह किया गया। कुल मिलाकर नायक के नामपर 1, 86,20,395 रुपये की चल-अचल संपत्ति का पता लगाया गया है। विजिलेंस विभाग ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
