भुवनेश्वर । कांग्रेस पार्टी अराजकता व हिंसा द्वारा आतंक की राजनीति करना चाहती है। नवरंगपुर में पूर्व सांसद तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माझी द्वारा हिंसा को भड़काने संबंधी बयान पर बलांगीर में पत्रकारों द्वारा प्रतिक्रिया मांगने पर श्री प्रधान ने यह बात कही। श्री प्रधान ने कहा कि काग्रेस पार्टी हिंसा में विश्वास कर रही है। पूर्व सांसद प्रदीप माझी खुले तौर पर सार्वजनिक रुप से पेट्रोल व डीजल तैयार रखने व निर्देश देने पर जलाने के लिए कार्यकर्ताओं को कह रहे हैं। गत चुनाव में कांग्रेस के नीचे से मिट्टी खिसकने के कारण कांग्रेस भयभीत है और इस कारण इस तरह का कार्य कर रही है। श्री प्रधान ने कहा कि प्रजातंत्र में विरोध करने का सभी को अधिकार है, लेकिन हिंसा का लोकतंत्र में स्थान नहीं है। कांग्रेस के पास पूरे देश में किसी प्रकार का मुद्दा नहीं है। इस कारण वह हिंसा पर उतारु है।
–