भुवनेश्वर. कोटिया सीमा विवाद को लेकर आंध्र प्रदेश के खिलाफ ओडिशा सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी है. ओडिशा सरकार ने आंध्र प्रदेश सरकार के खिलाफ अदालती कार्यवाही की अवमानना करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. राज्य सरकार का यह कदम आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा कोरापुट के विवादित कोटिया क्षेत्र में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा के बाद आया है. सरकार ने इस मुद्दे के संबंध में शीघ्र सुनवाई के लिए अदालत के समक्ष प्रार्थना की है. याचिका में राज्य सरकार ने उल्लेख किया है कि 1968 में सुप्रीम कोर्ट ने विवादित क्षेत्र में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था. 2006 में इसकी अंतिम सुनवाई में शीर्ष अदालत ने अपने पहले के फैसले को भी बरकरार रखा था. कोटिया विवाद आंध्रप्रदेश और ओडिशा के बीच लंबे समय से लंबित सीमा मुद्दा है. दोनों राज्य इस क्षेत्र पर संप्रभुता का दावा करते रहे हैं. इसमें सीमा पर 27 छोटे आदिवासी बस्तियां शामिल हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …