-
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को गति देगा बलांगीर बटलिंग प्लांट – उपराष्ट्रपति का टेलीफोन संदेश
-
एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए एक बड़ा कदम – प्रो गणेशी लाल
-
पश्चिम ओडिशा के एलपीजी की मांग को पूरा करेगा यह प्लांट – धर्मेन्द्र प्रधान
भुवनेश्वर – भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड की ओर से बलांगीर में तैयार बटलिंग प्लांट का उपराष्ट्रपति एम बैंकेया नायडू की अनुपस्थिति में राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने अपने कर कमलों से लोकार्पण किया। खराब मौसम के कारण पहुंच न पाने वाले उपराष्ट्रपति एम बैंकेया नायडू ने इस अवसर पर टेलीफोन से अपने संदेश दिया। अपने संदेश में श्री नायडू ने कहा कि बलांगीर का यह बटलिंग प्लांट प्रधानमंत्री उज्वला योजना को गति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्वला योजना के कारण देश का गरीब, आदिवासी व पिछड़े इलाकों के महिलाओं को काफी राहत मिली है।
इस अवसर पर राज्य़पाल प्रो गणेशीलाल ने कहा कि पूर्वोदय से भारत उदय होगा। एक भारत- श्रेष्ठ भारत के लिए यह एक बडा कदम है। इससे इस इलाके में रोजगार का सृजन होगा। इस अवसर पर केन्द्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि इस बटलिंग प्लांट से राज्य के 14 जिले बलांगीर, सोनपुर, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़, कलाहांडी, नूआपड़ा, मालकानगिरि, नवरंगपुर, बौद्ध आदि जिलों के एलपीजी आपूर्ति की मांग को यह पूरा कर सकेगा। उन्होंने कहा कि 42 लाख एलपीजी बटलिंग की क्षमता रखने वाला यह प्लांट स्थानीय इलाको में आर्थिक संभावना को बढ़ायेगा तथा युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा।