भुवनेश्वर. कोरोना महामारी के बीच वेलेंटाइन डे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस ली है. कोरोना महामारी प्रोटोकॉल के बीच आने वाले वेलेंटाइन डे के मद्देनजर पश्चिमी संस्कृति विरोधी संगठन देशभर में विरोध कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में प्यार करने वाले जोड़े परेशान होते हैं. ऐसी स्थिति में संभावित किसी भी छोटी-बड़ी घटना को रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस तैयार है.
आज मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भुवनेश्वर के डीसीपी उमा शंकर दाश ने कहा कि पिछले वर्षों की तरह ही पुलिस की व्यवस्था इस साल भी होगी. कोविद के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने और भीड़ कम हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए वेलेंटाइन डे पर ध्यान दिया जाएगा. इस पर निगरानी रखने के लिए विशेष गश्ती दल भी नियमित दौर पर होंगे. उल्लेखनीय है कि विशेष रूप से वेलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है, लेकिन इसके आयोजन का संबंध लगभग एक सप्ताह का होता है. वर्तमान माह के रविवार (7 फरवरी) को रोज डे था, इसके बाद सोमवार (8 फरवरी) को प्रपोज डे था. चॉकलेट डे कल (9 फरवरी) था, जबकि टेडी डे आज (10 फरवरी), प्रॉमिस डे कल (11 फरवरी) और हग डे शुक्रवार (12 फरवरी) को तथा 13 फरवरी को किस डे होता है. फिर 14 को वेलेंटाइन डे होता है.
इधर, बजरंग दल ने कहा है कि वह प्यार का विरोधी नहीं है, लेकिन वेलेंटाइन-डे पर पश्चिमी सभ्यता का विरोधी है. इसलिए वह इसे नहीं मनाने के लिए युवाओं को जागरूक करने का प्रयास करेगा तथा जगह-जगह पोस्टर चिपकाएगा.