भुवनेश्वर. राष्ट्रीय धरोहर प्राधिकरण द्वारा एकाम्र क्षेत्र के लिए ड्राफ्ट अधिनियम को वापस न लेना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे तत्काल वापस लिया जाए. यदि इसे वापस नहीं लिया गया तो आगामी दिनों में जोरदार आंदोलन होगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा जटनी के विधायक सुरेश राउतराय ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय का केवल एकाम्र क्षेत्र के निवासी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इससे लिंगराज मंदिर, अनंत वासुदेव मंदिर, ब्रह्मेश्वर मंदिर के प्रस्तावित विकास कार्य बाधित होंगे.
उन्होंने कहा कि मेगा एकाम्र योजना में होने वाले कार्य इससे बाधित होंगे तथा पुनरुद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य में बाधा बनेंगी. नयी सड़क का निर्माण, भंजन मंडप का निर्माण आदि कार्य नहीं हो सकेंगे. एकाम्र क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य को इसके जरिये रोकने की साजिश रची जा रही है.
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल इस बात से अवगत नहीं हैं कि एकाम्र क्षेत्र भी काफी पुराना है. लिंगराज मंदिर, अनंत वासुदेव मंदिर, ब्रह्मेश्वर मंदिर जीवंत धरोहर हैं. ये किसी प्रकार की स्मारक नहीं है.
उन्होंने कहा कि यदि इसे वापस नहीं लिया जाता तो केन्द्र सरकार के मंत्री व भाजपा सांसद को भुवनेश्वर में उतरने नहीं दी जाएगी.