गोविंद राठी, बालेश्वर
यहां की शिल्पाचंल थाने की पुलिस ने पांच एटीएम लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पैसे, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड एवं एक कार जब्त की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पांचल पुलिस गश्त करते समय एक एटीएम के पास कुछ युवकों को संदिग्ध हालत में खड़े देखा था. पुलिस को शक होने के बाद जब उनके पास जा रही थी, तब इन युवकों ने कार में बैठकर वहां से भागने की कोशिश की. पुलिस ने इनका पीछा कर सोरो के तलनगर के निकट से इन पर काबू पाया.
उनसे पूछताछ करने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि वे अपने दोस्तों से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड इकट्ठा कर एटीएम मशीनों पर तकनीकों के जरिये पैसे निकालते हैं. पुलिस ने कहा कि यह लुटेरे एटीएम मशीनों की तकनीकी खराबी का फायदा उठाकर पैसे निकालते थे, मगर बाद में बैंकों के कस्टमर केयर पर रिफंड के लिए फोन करने के सात दिनों के भीतर पैसा एकाउंन्ट में लौटा दिया जाता था.
गिरोह के पांच सदस्यों को देश के विभिन्न राज्यों से एटीएम में पैसा निकालते थे. पुलिस ने इनके पास से 156 एटीएम, 65 हजार 20 रुपये नकद और एक कार जब्त की. पकड़े गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश का पवन सिंह, संजय केशरवानी, कमलकांत, गोविंद चौरसिया और अभिषेक सिंह शामिल हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

