Home / Odisha / पांच एटीएम लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े, 150 एटीएम कार्ड जब्त

पांच एटीएम लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े, 150 एटीएम कार्ड जब्त

गोविंद राठी, बालेश्वर

यहां की शिल्पाचंल थाने की पुलिस ने पांच एटीएम लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पैसे, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड एवं एक कार जब्त की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पांचल पुलिस गश्त करते समय एक एटीएम के पास कुछ युवकों को संदिग्ध हालत में खड़े देखा था. पुलिस को शक होने के बाद जब उनके पास जा रही थी, तब इन युवकों ने कार में बैठकर वहां से भागने की कोशिश की. पुलिस ने इनका पीछा कर सोरो के तलनगर के निकट से इन पर काबू पाया.

उनसे पूछताछ करने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि वे अपने दोस्तों से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड इकट्ठा कर एटीएम मशीनों पर तकनीकों के जरिये पैसे निकालते हैं. पुलिस ने कहा कि यह लुटेरे एटीएम मशीनों की तकनीकी खराबी का फायदा उठाकर पैसे निकालते थे, मगर बाद में बैंकों के कस्टमर केयर पर रिफंड के लिए फोन करने के सात दिनों के भीतर पैसा एकाउंन्ट में लौटा दिया जाता था.

गिरोह के पांच सदस्यों को देश के विभिन्न राज्यों से एटीएम में पैसा निकालते थे. पुलिस ने इनके पास से 156 एटीएम, 65 हजार 20 रुपये नकद और एक कार जब्त की. पकड़े गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश का पवन सिंह, संजय केशरवानी, कमलकांत, गोविंद चौरसिया और अभिषेक सिंह शामिल हैं.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *