संबलपुर। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑपेरा मिस इंडिया-2021 प्रतियोगिता में संबलपुर की मीमांशा रथ ने प्रथम रनर्स अप का पुरस्कार अपने नाम किया है। ऑनलाइन में आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 200 प्रतियोगियों ने भाग लिया था। मीमांशा ने उन सबको पीछे छोड़ते हुए प्रथम रनर्स अप का खिताब अपने नाम किया। मीमांशा संबलपुर शहर के अंईठापाली निवासी सेवानिवृत अध्यापक आर के रथ एवं कामिनी रथ की पुत्री हैं। मीमांशा की इस उपलब्धि पर उनके नाते रिश्तेदारों में हर्ष का माहौल है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

