भुवनेश्वर. कोरोना के कारण पढ़ाई लगभग 10 माह बंद रहने के पश्चात सोमवार से फिर से 9वीं व 11वीं की छात्र छात्राओं की क्लासरूम पढ़ाई शुरु हुई.
पूर्व निर्धारित निर्णय के अनुसार कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर सरकारी अनुदान प्राप्त गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हुई. सुबह निर्धारित समय में छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचने के पश्चात सामाजिक दूरी बनाकर स्कूलों में प्रवेश लिया. क्लास में बैठने से पूर्व उन्होंने अपने हाथों को सैनिटाइज किया. गाइडलाइन के आधार पर क्लास रूम में छात्र-छात्राओं की बैठने की व्यवस्था की गई है.
उल्लेखनीय है कि 9वीं व 11वीं छात्र-छात्राओं की क्लास रूम की पढ़ाई 30 अप्रैल तक चलेगी. सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन सुबह 8.30 से 10.00 बजे तक क्लास लगेगी. प्रतिदिन तीन पिरियड की पढ़ाई होगी. रविवार को क्लास नहीं होगी. विद्यालय व जन शिक्षा विभाग द्वारा कहा गया है कि स्थानीय इलाके के मौसम के अनुसार क्लास के समय में परिवर्तन किया जा सकता है.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …