
भुवनेश्वर – खराब मौसम के कारण उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू का ओडिशा दौरा रद्द हो गया है। उपराष्ट्रपति छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बलांगीर आने वाले थे। उपराष्ट्रपति बलांगीर आकर बीपीसीएल के बटलिंग प्लांट व राजेन्द्र विश्वविद्यालय के प्लेटिनम जुबुली कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। प्राप्त सूचना के अनुसार, नायडु रायपुर हवाई अड्डे पर काफी समय तक रहे, लेकिन खराब मौसम के कारण वह बलांगीर नहीं आ पाये। बलांगीर दौरा रद्द होने के कारण कार्यक्रमों के आयोजकों के साथ-साथ इसमें शामिल लोगों में निराशा हुई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
