तन्मय सिंह, राजगांगपुर
शहर में बढ़ता नशे का कारोबार न सिर्फ युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है अपितु सामाजिक तौर पर इसका असर पड़ने लगा है. शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है. दुकानों एवं घरों में आए दिन चोरी की घटना देखने को मिल रही है. युवा नसेड़ी शहर में चोरी की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन की ढीले रवैया को देखते हुए भारी रोष देखा जा रहा है.
इस कड़ी में आज स्थानीय भट्टापड़ा मनोज घड़ी दुकान में कल रात दो बजे के करीब टर्कीबाज चोरों ने का ताला तोड़कर हजारों का सामान लेकर रात के अंधेरे में गायब हो गए. सुबह जब दुकान का मालिक मनोज शर्मा रोज की तरह अपनी दुकान खोलने सुबह सात बजे अपनी दुकान पहुंचा तो देखा दुकान का ताला बाहर से टूटा हुआ है. वह दुकान के भीतर गया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था.
दुकान में रखी नयी दीवार घड़ी, मोबाइल एसेसरीज़ सहित घड़ी दुकान में मरम्मत के लिए रखा मोबाइल फोन सारा चोरों ने उड़ा लिया था. घटना की जानकारी पाकर पहुंची राजगांगपुर पुलिस के एसआई अपने सदबल के साथ वारदात वाली जगह पर पहुंचे और मामले की छानबीन करते हुए चोरों को जल्द गिरफ्तार करने को जुट गए. स्थानीय लोगों का कहना है छोटे-मोटे नशा कारोबारियों को ना पकड़ कर पुलिस बड़ी मछलियों तक पहुंचने की कोशिश करे, ताकि नशे को लेकर शहर में आए दिन चोरी हो रही है उसमे लगाम लग सके.
थाना प्रभारी गोकुला नंद साहु ने कहा कि जल्द से जल्द हम शहर में धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे कारोबारियों तक पहुंच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेंगे इस और हमारा प्रयास जारी है.