Home / Odisha / 30 करोड़ भारतीयों में आशा व आत्मविश्वास को दृढ़ करने वाला ऐतिहासिक बजट – प्रताप षाड़ंगी

30 करोड़ भारतीयों में आशा व आत्मविश्वास को दृढ़ करने वाला ऐतिहासिक बजट – प्रताप षाड़ंगी

भुवनेश्वर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए 2021- 22 के बजट को केंद्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी ने ऐतिहासिक बताया बताया है. उन्होंने कहा कि यह बजट 130 करोड़ भारतीयों में तथा विश्व के अनगिनत जनता में आशा व आत्मविश्वास को दृढ़ करने वाला बजट है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में षाड़ंगी ने ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि एक भयंकर अप्रत्याशित वैश्विक महामारी द्वारा समग्र विश्व की स्वास्थ्य अर्थव्यवस्था और समाज जीवन जब ध्वस्त हो गया था, ऐसे में उसके भीतर से राष्ट्र जीवन की ज्वाला से भारत के नवनिर्माण के संकल्प को लेकर यह बजट पेश की गई है.
उन्होंने कहा कि यह बजट अनेक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. इसमें प्रमुख तीन क्षेत्र निराकरण, निदान वह कल्याण क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 2020-2021 में स्वास्थ्य कल्याण के लिए 94 452 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है, जबकि 2021 -22 में 223846 करोड़ की व्यवस्था की गई है जो पूर्व में 37% अधिक है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में स्वास्थ्य विकास के लिए काफी पैसा खर्च कर लोगों के जीवन बचाने में सफल प्रयास किया है.
उन्होंने कहा कि अत्यंत गर्व का विषय है कि भारत ने समय के अंदर दो प्रकार के टीका विकसित की है. इसके साथ भारत ने विश्व के 100 देशों को टीका उपलब्ध कराएगी. टीका के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी 6 वर्ष के लिए प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ स्वस्थ भारत की योजना में 64180 करोड़ रुपए दी गई है. उन्होंने कहा कि आगामी 5 वर्षों में 287000 करोड़ रुपये जल जीवन मिशन (शहरी) का शुभारंभ किया जाएगा. समस्त परिवारों को पाइप के जरिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. इसी तरह शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के लिए आगामी 5 वर्षों में 141786 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में फिर से शुरू हो सकता है छात्रसंघ का चुनाव

उच्च शिक्षा मंत्री ने बयान में दिये संकेत भुवनेश्वर। ओडिशा के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *