-
कहा-भाजपा के सांसद अपने क्षेत्रों में पहलवान एवं दिल्ली जाकर बन जाते हैं हनुमान
धान खरीदने की अव्यवस्था एवं अनियमितता को लेकर बीजद के वरिष्ठ नेता अरुण दे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि धान खरीदारी को राजनीतिक रूप में बदला जा रहा है. बालेश्वर जिले में अब तक 13 लाख 19 हजार 750 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है. किसान मंडी में धान नहीं बेच पा रहे हैं, क्योंकि 17 लाख 17 हजार क्विंटल से अधिक लक्ष्य नहीं दिया जा रहा है. अरुण दे ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार तथा बालेश्वर सांसद प्रताप षाड़ंगी को घेरा. उन्होंने शिकायत की कि केंद्र सरकार किसानों को कुचल रही है. अरुण ने केंद्र मंत्री प्रताप षाड़ंगी को भी निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री केवल धान मंडी की यात्रा कर रहे हैं. वह एक अच्छे कलाकार हैं. यदि किसान की कोई चिंता है तो धान की खरीद की उचित व्यवस्था करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा के राज्य के सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में तो पहलवान बनकर रहते हैं, मगर दिल्ली पहुंचकर आलाकमान के पास हनुमान बन जाते हैं. वह लोगों की वास्तविक समस्या का समाधान नहीं निकाल रहे हैं एवं ना ही केंद्र की सरकार को इससे अवगत करवा रहे हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

