कटक. कटक पुरीघाट थाना अंतर्गत दोलमुंडई में मौजूद एक गहने की दुकान में घुसकर 7 लाख रुपए की सोने की जेवरात लुटकर लुटेरे फरार हो गए है। हालांकि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। एक मोटरसाइकिल में आकर यह लुटेरे योजना के तहत ही लूट की वारदात को अंजाम देने के पश्चात वापस मोटरसाइकिल में फरार हो गए। इस बारे में खबर पाकर पुरीघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु किया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक गुरुवार अपराह्न को करीब 4:30 बजे दोलमुंडई में मौजूद जय जगन्नाथ ज्वेलरी दुकान के पास एक मोटरसाइकिल में आ धमके दो लुटेरे। एक बाहर मोटरसाइकिल के साथ खड़ा रहा जबकि दूसरा दुकान के अंदर घुसकर जेवर खरीदने का बहाना बनाया। दुकान के अंदर मौजूद रहने वाले दुकान के जोहरी को एक के बाद एक गहना दिखाने के लिए कहा। जोहरी बैग में रखे गहने को एक के बाद एक दिखा रहा था कि तभी लुटेरा शो-केस के उपर रखे जानेवाली गहने के साथ साथ गहने से भरी बैग को छीन कर भागना शुरू किया। ज्वेलरी दुकान का मैंनेजर अंजन उस समय दुकान के बाहर खड़ा था और लुटेरे को वहां से भागता देख उसे रोकना चाहा। लेकिन वह लुटेरा दुकान के मैनेजर अंजन को जोर से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और वहां से फरार हो गया। ज्वेलरी दुकान के मैनेजर नीचे गिरने हेतु उसका पैर टूट गया और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। जय जगन्नाथ ज्वेलरी के मालिक वसंत कुमार मुलिया के मुताबिक, दुकान से करीब 150 ग्राम वजन के सोने की जेवरात की लूट हुई है। जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए से अधिक है। हालांकि इस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। उसी आधार पर पुरीघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू करने के पश्चात दोनों लुटेरों को दबोचने के लिए जांच में जुट गई है। अभी तक लूट के जेवरात यां लुटेरों के बारे में कुछ भी पता नहीं लगा पाई है पुलिस। पुलिस को कड़ी चुनौती देकर दिनदहाड़े इस लूट की वारदात को अंजाम दिए लुटेरे। जिसके चलते अब कटक में व्यापारियों के बीच आतंक का माहौल छा गया है।
Check Also
प्रोफेसर पर प्लस-3 की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
न्याय की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन जारी प्राध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज, …