-
चुनाव प्रचार को मुद्दे पर आधारित रखें सभी प्रत्याशी और समर्थक
-
छोटी-छोटी बातों को सभी करें दरकिनार
हेमंत कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बढ़ती सरगर्मी को देखते हुए चुनाव समिति ने सभी प्रत्याशियों और पंजीकृत सदस्यों से अनुरोध किया है कि चुनावी माहौल में हुआ संयम बरतते हुए सद्भावना को कायम रखने का प्रयास करें। चुनाव समिति ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि कटक की सद्भावना और भाईचारा पूरे उत्कल प्रांत में स्वीकार्य है। चुनाव के इस माहौल को पवित्र उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान करते हुए चुनाव समिति ने कहा है कि किसी प्रकार का ऐसा बयानबाजी कोई भी ना करें, जिससे किसी के दिल को ठेस पहुंचे और ना ही कुछ ऐसा कदम उठाएं, जिससे कोई गलत संदेश जाए। साथ ही चुनाव समिति ने सभी प्रत्याशियों से अपील की है कि प्रचार अभियान को मुद्दों पर केंद्रित रखें तथा इस दौरान व्यक्तिगत रूप से आरोप-प्रत्यारोप करने से बचें, जिससे कटक मारवाड़ी समाज की छवि प्रभावित ना हो। कटक मारवाड़ी समाज की पहचान और कटक शहर की पहचान भाईचारे को लेकर है। इसलिए सभी प्रत्याशियों से आग्रह किया जाता है कि हुए मुद्दे आधारित चुनाव प्रचार करें तथा छोटी-छोटी बातों को दरकिनार करें जिससे की भाईचारा प्रभावित ना हो। साथ ही समिति ने “संयम और सद्भावना ही सभ्य समाज का स्तंभ” का उल्लेख करते हुए प्रत्याशियों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक मतदान हो, वह इसके लिए प्रयास करें।