पारादीप. जगतसिंहपुर जिले में रंगदारी के आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला बोल दिया और आरोपी को पुलिस हिरासत से मुक्त करा दिया. इस हमले में एक सहायक उप-निरीक्षक सहित कम से कम चार पुलिस घायल हो गए. पुलिस ने हमले के सिलसिले में कम से कम सात लोगों को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वाले स्थानीय लोगों ने आरोपी त्रिनाथ दलेई को पुलिस टीम की हिरासत से मुक्त कराने में सफलता हासिल कर ली है. यह घटना कल शाम को पारादीपगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बेलारी दलई साही गांव में घटी. अभयचंद थाने की पुलिस की चार सदस्यीय टीम वारंट को अंजाम देने और त्रिनाथ को गिरफ्तार करने के लिए वहां गई. पुलिस टीम आरोपी को थाने ले जा रही थी, तभी स्थानीय लोगों ने उन पर हमला किया और उसे मुक्त कराने में सफल रहे. गाँव में पुलिस बल के दो प्लाटून तैनात किए गए हैं और इलाके को सील कर दिया गया है. पारादीप के एडिशनल एसपी निमाई सेठी ने कहा कि जिन लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. गोलीबारी की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं. हमने क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए बल भी तैनात किया है.