भुवनेश्वर. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर ने उन सभी 31 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया, जिन्होंने श्रमण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती लाडनु द्वारा संचालित जैन विद्या परीक्षा में भुवनेश्वर केंद्र से भाग लिया था. सभी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए. तेरापंथ भवन में प्रमाण पत्र वितरण तथा सम्मान का कार्यक्रम रखा गया. नमस्कार महामंत्र के साथ समरोह आरम्भ हुआ. महिला मंडल ने जैन विद्या परीक्षा के सन्दर्भ में मां शारदा के गीत का संगान किया. ज्ञानशाला संयोजिका श्रीमती नयन तारा सुखाणी ने अपनी गीतिका के माध्यम परीक्षा के लिए प्रेरणा दी. स्वागत वक्तव्य सभा अध्यक्ष बच्छराज बेताला ने रखा तथा कहा कि भुवनेश्वर से कम से कम 100 परिक्षार्थीयों को परिक्षा में भाग लेना चाहिए. जैन विद्या परीक्षा की संयोजिका सुशीला सेठिया ने प्रमाण पत्र वितरण के कार्यक्रम का संचालन किया तथा अधिकाधिक संख्या में परीक्षा देने का मन बनाने के लिए प्रेरणा दी. प्रकाश बेताला, महेश सेठिया ने अपने व्यक्तव रखे. समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने सभी को सम्मानित किया. महिला मंडल की अध्यक्ष और मंत्री ने तत्व ज्ञान परीक्षा में जो उतिर्ण हुए उनको प्रमाण पत्र वितरित किए तथा सम्मान किया. तेयुप अध्यक्ष रतन मणोत ने सभी का आभार ज्ञापित किया. कार्यक्रम का सफल संचालन सभा के मंत्री पारस सुराणा ने किया. मंगल पाठ के साथ सभा समाप्त हुई. इस दौरान अच्छी संख्या में समाज बन्धुओं की उपस्थिति रही.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …