-
एसके साइनिंग के स्थान पर एलजी. चंडी प्रसाद बने सेना उप मुख्य
भुवनेश्वर. भारतीय सेना के उप मुख्य के तौर पर ओड़िआ बेटे लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती ने अपना दायित्व संभाल लिया है। 42वें वाइस चीफ आर्मी के तौर पर चंडी प्रसाद मोहंती ने दायित्व सम्भाला है। लेफ्टिनेंट जनरल एस.के.साइनी के स्थान पर जगतसिंहपुर जिले में पैदा हुए एल.जी. चंडी प्रसाद मोहंती ने महत्वपूर्ण दायित्व सम्भाला है।
जानकारी के मुताबिक पहली बार एक ओड़िआ बेटे को सेना के दुसरे सर्वोच्च पद विराजमान होने से प्रदेश के लोगों ने खुशी का इजहार किया है। भारतीय सेना में कई महत्वपूर्ण मिशन का नेतृत्व लेने के बाद एलजी.चंडी प्रसाद मोहंती, सेना के उपमुख्य का दायित्व सम्भाल लिया है। शरहद पर अनेकों बार आतंकवादियों को उनकी औकात दिखाने वाले एलजी मोहंती पाकिस्तान हो या फिर चीन की सीमा हर जगह अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया है।
चंडी प्रसाद मोहंती पिछले 38 साल से भारतीय सेना में अपने दायित्व को बखूबी निभाते आ रहे हैं। असम प्रदेश को उल्फा आतंक से मुक्त कराकर वहां शांति स्थापित कराने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई थी। उन्होंने प्रतिरक्षा के क्षेत्र में दो मास्टर डिग्री के साथ एमफीएल किया है। 1982 बैच के राजपूत रेजीमेंट वाहिनी के अधिकारी हैं। जगतसिंहपुर जिले में एक उच्च शिक्षित एवं भले पूरे परिवार में चंडी प्रसाद मोहंती का जन्म हुआ है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

