भुवनेश्वर. आज संसद में पेश किये गये बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की अर्थव्यवस्था को 5-ट्रिलियन करने की योजना की झलक दिखाई दे रही है. केंद्रीय बजट में हर क्षेत्र को ध्यान में रखा गया है. इस बजट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका स्वागत चहुँओर किया गया है. बजट की शुरुआत में ही शेयर बाजार 23 सौ के आंकड़े को पार कर गया. ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि शेयर बाजार में उछाल रही. इससे पहले अक्सर शेयर बाजार उठा-पटक की दौर से गुजरकर लुढ़क जाता था, लेकिन पहली बार में शेयर बाजार ने दमदार छलांग लागी. इसका अर्थ यह है कि बजट का चहुंओर स्वागत किया गया है.
उक्त बातें उद्योगपति, वरिष्ठ समाजसेवी तथा अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष तथा कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष डा विजय खंडेलवाल ने कहीं. वह केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि इस बार केंद्रीय बजट में कृषि, स्वास्थ्य, रक्षा, शिक्षा, उत्पादन क्षेत्र, एमएसएमई समेत लगभग सभी क्षेत्रों को प्रमुखता दी गयी है. पहली बार चाय श्रमिकों के कल्याण के लिए विशेष घोषणा की गयी है. अक्सर हम खबरों में चाय श्रमिकों की दुर्दशा की खबरों को पढ़ते थे, लेकिन सरकार ने उनपर फोकस किया है. इससे पश्चिम बंगाल और असम के चाय श्रमिकों को काफी राहत मिलने वाली है. आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने से देश की अर्थव्यवस्था को पंख लगेंगे, रोजगार के अवसर सृजित होंगे. बेरोजगारी दूर होगी.
Home / Odisha / प्रतिक्रिया – बजट में दिखी 5-ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की झलक, हर क्षेत्र पर ध्यान – विजय खंडेलवाल
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …