प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
यहां समुद्र में स्नान करते समये झारखंड के सात पर्यटक बह गए. हालांकि, उनमें से छह को बाद में बचा लिया गया, जबकि एक अन्य का पता नहीं चल सका है. खबरों के मुताबिक, झारखंड के 15 पर्यटक यहां के पिंक हाउस होटल के पास समुद्र में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान अचानक वे एक उच्च ज्वार की चपेय में आकर अंदर चले गये.
उनकी चीख सुनकर स्थानीय लोग पानी में कूद गए और उनमें से छह को बचा लिया. इसकी सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और लापता युवक को बचाने के लिए तलाशी अभियान चलाया. हालांकि दीपक नामक एक छात्र अभी भी लापता था. खबर लिखे जाने तक अभियान चलाया जा रहा था.
लापता की पहचान झारखंड के बोकारो के रमेश साहू के पुत्र दीपक कुमार (17) रूप में बतायी गयी है.