-
हिन्द मजदूर सभा ने डीआरएम से मुलाकात किया
संबलपुर. शुक्रवार की सुबह हिन्द मजदूर सभा के सदस्यों ने संबलपुर रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप कुमार से मुलाकात किया. इस दौरान उन्होंने संबलपुर-पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को जल्द से जल्द चलाए जाने एवं रेलवे में तैनात सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का तत्काल समाधान किए जाने की मांग रखा. श्री कुमार ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और इस दिशा में तत्काल उचित पदक्षेप उठाने का आश्वासन दिया है. डीआरएम से मिलनेवालों में सभा के संयोजक संजीत महांति, गोकुल मेहेर, मोहम्मद सनाउल्ला, अनूज जेना एवं सुमीत पटेल प्रमुख रूप से शामिल थे.