भुवनेश्वर. राज्य के 21 जिलों में अगले तीन दिनों तक भीषण कोहरे की संभावना जतायी गयी है. भारतीय मौसम विभाग के भुवनेश्वर स्थित केंद्र की जारी की गयी बुलेटिन के अनुसार सोमवार सुबह तक राज्य के 21 जिलों में घना कोहरा छाये रहने की उम्मीद है. इसे देखते हुए राज्य के विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने आज संबंधित जिलों के पुलिस और परिवहन अधिकारियों को एक सलाह जारी किया है.
एसआरसी के कार्यालय ने आईएमडी के मौसम बुलेटिन के हवाले से चेतावनी दी है कि सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़, देवगढ़, अनुगूल, केंदुझर, मयूरभंज और बालेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर 29 से 30 जनवरी की सुबह तक घना कोहरा छाये रहेगा.
इसी तरह 30 की रात और 31 जनवरी की सुबह के समय बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, मयूरभंज, ढेंकानाल, अनुगूल, बौध, खुर्दा, नयागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है.
इसके अलावा, भद्रक, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जाजपुर, खुर्दा, पुरी, नयागढ़, बौध, कंधमाल और गंजाम जिलों में 31 जनवरी की रात और 1 फरवरी की सुबह तक कुछ स्थानों पर घने कोहरे की संभावना है.
इस संभावना को देखते हुए एसआरसी के कार्यालय ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों और एसपी को एक पत्र लिखकर अलर्ट किया है. इसके अलावा एसआरसी के कार्यालय ने इन जिलों के पुलिस और परिवहन अधिकारियों को किसी भी सड़क दुर्घटना से बचने के लिए घने कोहरे के दौरान राजमार्गों पर वाहनों को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है.