-
सांसद षाड़ंगी ने उमेश खंडेलवाल के प्रयासों की सराहना की
हेमन्त कुमार तिवारी,भुवनेश्वर
करोड़ों हिन्दुओं के आस्था का केन्द्र श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य एवं दिव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग निधि के तहत भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाड़ंगी के नेतृत्व में आरएसएस के पदाधिकारियों को 22 लाख रुपये समर्पित किया गया. सांसद के कार्यालय में रामभक्तों की भीड़ ने यह राशि अपराजिता षाड़ंगी को सौंपकर श्रीमंदिर में अपना-अपना सहयोग दिया. जिससे जितना संभव हो पाया उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए राशि समर्पित की.
इस दौरान सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने लोगों की श्रीराम मंदिर के निर्माण के प्रति इच्छा का स्वागत किया और कहा कि सबके सहयोग से अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि श्रीराम के मंदिर के निर्माण में सहयोग करने का अवसर प्राप्त हो रहा है. दरअसर एक तरह से रामराज की शुरुआत यहीं से हो रही है.
इस दौरान सहयोग के लिए सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने उमेश खंडेलवाल के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि उमेश खंडेलवाल सही मायने में आज के हीरो हैं. किसी भी अच्छे कार्य के लिए वह तत्पर रहते हैं. अंत में सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने निधि समर्पण के लिए सभी रामभक्तों के प्रति साधुवाद जताया.
कार्यक्रम के अंत में उमेश खंडेलवाल ने राशि समर्पित करने वाले सभी राम भक्तों के प्रति आभार जताया और धन्यवाद देते हुए कहा कि सबके सहयोग से अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि यह समय आ गया है कि हम सबको बढ़कर मंदिर के निर्माण में सहयोग करना चाहिए और अपनी अगली पीढ़ी को विरासत में भगवान श्री राम के मंदिर को उपहार स्वरूप भेंट करना चाहिए.