संबलपुर. सामाजिक संगठन उत्सर्ग की ओर से परमाणपुर के सालेपुर में अंग एवं शरीर दान विषय पर सचेतनता जाग्रत करने के उद्देश्य से विशेष सभा का आयोजन किया गया. संगठन के वरिष्ठ सदस्य डा. विजय प्रधान के संयोजन हुए इस सभा में परमाणपुर के पांच परिवार के लोग शामिल हुए. इस अवसर पर उत्सर्ग के सदस्य सरोज दास एवं महेश सायता प्रमुख भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर सालेपुर निवासी रमाकांत खमारी, गायत्री खमारी, प्रसन्न भोई, ज्योर्तिमयी भोई, रविन्द्र साहू एवं जयंती साहू प्रमुख ने मरणोपरांत शरीर दान करने की इच्छा जाहिर किया और उत्सर्ग द्वारा पेश कानूनी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने पर सहमति प्रदान किया.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/01/photo_28-3-660x330.jpg)