अशोक पांडेय, भुवनेश्वर
मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण में समाज के सभी सदस्यों से एक साथ संकल्पित राशि अर्पित करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि श्रीराम पूरे भारतीय जनमानस की चेतना के प्रतीक हैं. सैकड़ों वर्षों के निरंतर प्रयासों और असंख्य आहुतियों के बाद हम आज उन भाग्यशाली पीढ़ियों में हैं, जिन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मदिर के निर्माण में एक गिलहरी प्रयास का निमित बनने का सुअवसर प्राप्त है. श्री राम मंदिर निर्माण का विषय हम सभी के हृदय के करीब है. सभी ने अपने-अपने सामर्थ्यनुसार इससे जुड़ने का निज संकल्प भी कर रखा है. भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी की ओर से हमारा अनुरोध सिर्फ इतना है कि अपनी-अपनी संकल्पित राशि हम एक सामूहिक रूप में सामाजिक मंच के माध्यम से “श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र” को अर्पित करें.
उन्होंने इसके लिए चेक से राशि देने का आग्रह किया है. यह चेक श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम पर होगा. दान की यह राशि आयकर में छूट के दायरे में होगी. साथ ही उन्होंने चेक के साथ नाम, पिनकोड के साथ पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा पैन नंबर देने के लिए भी कहा है. उन्होंने कहा है कि आप अपने चेक संजय लाठ (9437012225), जितेंद्र मोहन गुप्ता (9437089000) व सीए सुरेंद्र अग्रवाल (9437670000) को भेज सकते हैं.
इधर, श्री रामजन्मभूमि निधि समर्पण समिति के उपाध्यक्ष सह ओडिशा प्रभारी मनसुख सेठिया, प्रकाश बेताला, लालचंद मोहता और पूरी टीम ने मारवाड़ी सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ तथा पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता से मिलकर श्रीराम मंदिर के निर्माण के बार में विस्तृत जानकारी प्रदान की.