Home / Odisha / टिटलागढ़ में महिला समिति ने रक्तदान शिविर लगाया

टिटलागढ़ में महिला समिति ने रक्तदान शिविर लगाया

बजरंग लाल जैन, टिटलागढ़

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की टिटिलागढ़ शाखा जूनियर रेडक्रॉस एवं स्टेट बैंक के संयुक्त प्रयास पर गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर महाबीर पंचायती धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया. समिति की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल एव सचिव सरोज अग्रवाल की नेतृत्व में लगाए गए इस शिविर में कुल 41 युनिट रक्त संग्रह किया गया.

समिति की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. शिविर में टिटिलागढ़ के डीएसपी सुरेन्द्र नाथ सतपथी मुख्य अतिथि, स्टेट बैंक टिटिलागढ़ शाखा के मुख्य प्रबंधक करूणाकर कुमड़ा सम्मानित अतिथि तथा असिस्टेंट पब्लिक प्रोसीक्युटर एवं नागरिक मंच के महासचिव मोहनलाल जैन एवं रेडक्रॉस के सलाहकार रामनारायण दास मुख्यवक्ता के तौरपर मंच पर आसीन रहे. प्रारंभ में सरिता जैन ने अतिथियों का विधिवत स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर टिटिलागढ़ विकास परिषद के अध्यक्ष प्रशांत सारंगी एवं स्टेट बैंक के सह प्रबंधक दीपक कुमार महापात्र, व्यापारी संघ के पूर्व सहसचिव बजरंग लाल जैन को भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि की आसंदी से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएसपी सतपथी ने मारवाड़ी समिति के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की. इसके बाद रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जिसमें 41 लोगों ने स्वैच्छा से रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का संचालन ब्लड बैंक के अधिकारी गजेन्द्र राउत एवं उनके साथी कर्मचारियों ने किया. शिविर के आयोजन में चैंबर एवं इंडष्ट्रीज के अध्यक्ष ईश्वर जैन, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता, अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष प्रकाश गोयल, सेंट्रल शाखा के कोषाध्यक्ष रोहित जैन, लियो क्लब के अंकित गुप्ता, ओयुजे अध्यक्ष दीपक समझदार, विकास सेना के अध्यक्ष अमलाकांत सारंगी, नारी शक्ति की अध्यक्ष अंजलि बेहरा, नारी वायस ऑफ वूमेन की अध्यक्ष सुजाता रानी दास, तेरापंथ महिला मंडल से उमा जैन एवं सुभद्रा जैन, कन्या मंडल से मुस्कान जैन, लॉयन ललिता लाठ, लायन मैम जैन, संतोष सोनी एवं बबिता अग्रवाल ने सक्रिय सहयोग किया.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *