राजेश बिभार, संबलपुर
कलाहांडी पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए ऑनलाइन ठगी में माहिर पांच शातिरों को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। भवानीपटना एसडीपीओ रमेशचंद्र सेठी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों का नाम अभिलाश सिंह, परवेज अहमद, वाहीद खान, शाहरूख खान एवं जुनैद अहमद है। उनके पास से 52 हजार 388 रूपया बरामद किया गया है। एसडीपीओ रमेशचंद्र सेठी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य पिछले छह माह के अंतराल में कलाहांडी जिले के भवानीपटना एवं जूनागढ़ थाना इलाके में अनेकों भोलेभाले लोगों को अपने निशाने पर लिया और उनसे लाखों रूपए की ऑनलाइन ठगी किया। पिछले दिनों इस गिरोह के सदस्यों ने भवानीपटना निवासी गंगाधर सुबुद्धि से ऑनलाइन कांटेक्ट किया और विभिन्न प्रकार का प्रलोभन दिखाकर उनके एकाउंट से 2.65 लाख रूपया गायब कर दिया। गंगाधर की शिकायत पर भवानीपटना पुलिस तत्पर हुई। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की विशष टीम का गठन किया गया। इसके बाद आरोपियों के फोन को ट्रैक करना आरंभ किया गया। जब पुलिस की टीम को पक्का यकीन हो गया कि आरोपी उत्तरप्रदेश के से इस नेटवर्क को चला रहे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों में छापामारा और गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई अहम सुराग दिया है। जिसके बलपर पुलिस अपनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है, बहुत जल्द इस गिरोह के कुछ और लोगों की गिरफ्तारी संभव है। दूसरी ओर गिरफ्तार आरोपियों को भवानीपटना लाया गया है और उन्हें जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।