-
15 फरवरी तक दसवीं के सभी बच्चों में निःशुल्क होगा वितरण
भुवनेश्वर. दसवीं बोर्ड में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सहायक पुस्तिका परीक्षा दर्पण का आज विमोचन किया गया. पाठ्य पुस्तक उत्पादन व विक्रय संस्थान के परिसर में राज्य के विद्यालय वह जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने इसका विमोचन किया. 700 पृष्ठ वाली इस पुस्तिका से छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने में सहायता मिलेगी. कोरोना के कारण जहां शिक्षा सत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है ऐसे में परीक्षा को लेकर बच्चों की शंकाओं को दूर करने के लिए यह पुस्तिका तैयार की गई है.
विभाग इस पुस्तिका को समस्त बच्चों को निःशुल्क वितरित करेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य के पढ़ने वाले कुल 6 लाख 20 हजार 508 छात्र-छात्राओं को यह पुस्तक निःशुल्क प्रदान किया जाएगा. जिला शिक्षा अधिकारी इस वितरण का कार्य की जिम्मेदारी लेंगे. समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों के पास इस पुस्तक को पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
पहले चरण में आज मालकानगिरि, नवरंगपुर व कोरापुट के लिए कुल 50 हजार पुस्तकें भेजी गईं हैं. समस्त पुस्तकें चरणबद्ध तरीके से 12 फरवरी तक समस्त जिलों में भेजी जाएंगी. जिला शिक्षा अधिकारी आगामी 15 फरवरी तक समस्त बच्चों में यह वितरित कर देंगे, यह सुनिश्चित किया जाएगा.