-
घर-घर और दुकान-दुकान चला रहे हैं जनसंपर्क अभियान

हेमंत कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में शामिल नथमल चनानी उर्फ मामाजी ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। इस दौरान वह घर-घर और दुकान-दुकान लोगों से संपर्क साध रहे हैं। इस दौरान वह अपने संकल्प पत्र को देकर अपनी योजनाओं से लोगों को अवगत करा रहे हैं कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो वह कौन-कौन से कार्य समाज सेवा के क्षेत्र में करेंगे। ठंड के बीच नथमल चनानीे उर्फ मामा जी देर रात तक जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।

इस दौरान मारवाड़ी समाज के निवर्तमान अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, कमल सिकरिया के साथ-साथ उनके समर्थकों की एक टोली भी साथ रह रही है। रास्तेभर भजन और जयकारे लगाए जा रहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
