-
इस साल नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चे भी नहीं होंगे शामिल – डीजीपी
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में चार ग्रुप बैंड के साथ-साथ अग्निशमन, ओडीआरएफ, ओआईएस, एससबी, ओसओजी, आरपीएफ, सीआरपीएफ, ओएसएफ, आईआरबी, ओएसएपी आदि के कुल 10 दस्ता शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस परेड के लिए आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बार परेड में हमें स्कूली बच्चों की कमी खलेगी. प्रदेश स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए कमिश्नरेट पुलिस की ओर से व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. परेड स्थल गांधी मार्ग पर सुरक्षा को अभी से बढ़ा दिया गया है. परेड स्थल पर 25 प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 125 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. राज्य सरकार ने राज्य के साथ-साथ जिला-स्तर के समारोहों में किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम या झांकी के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है.
26 जनवरी को राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह से पहले रविवार की सुबह राजधानी शहर में महात्मा गांधी मार्ग पर सशस्त्र और पुलिस टुकड़ियों ने फुल ड्रेस रिहर्सल किया. जानकारी के अनुसार, फुल ड्रेस रिहर्सल में कुल 14 दस्तों ने भाग लिया, जिसमें दो केंद्र सरकार की एजेंसियां थीं और बाकी 12 ओडिशा पुलिस और राज्य अग्निशमन सेवा विभाग से रिहर्सल में शामिल हुए. फुल ड्रेस रिहर्सल में परेड कमांडर के रूप में आईपीएस अधिकारी एस शुश्री शामिल हुईं. राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने राजधानी में शहर के फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की समीक्षा की. ट्विन सिटी पुलिस आयुक्त सुधांशु षाड़ंगी और भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दास भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
26 जनवरी को राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल गणेशी लाल यहां महात्मा गांधी मार्ग में राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले हैं, जबकि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के राज्यस्तरीय समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होने की संभावना है.
माओवादी मुख्य स्रोत में शामिल हो
पुलिस महानिदेशक ने फिर से माओवादियों को मुख्य स्रोत में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हर साल माओवादी 26 जनवरी का बहिष्कार करते हैं. उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर से माओवादियों से अपील कर रहे हैं कि वह मुख्य स्रोत में शामिल हों.