भुवनेश्रर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को लोगों के क्रिसमस की बधाई दी है। श्री पटनायक ने ट्विट करते हुए कहा कि क्रिसमस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। क्रिसमस सभी के जीवम में खुशी शांति व समृद्धि लेकर आये।

राम, अली, रसखान और कबीर को बताया सामाजिक समरसता की नींव नेताओं के दलबदल से …