भुवनेश्वर. ओडिशा में रविवार की सुबह भुवनेश्वर और कटक समेत कई हिस्सों में घना कोहरा छाये रहा. इससे इन क्षेत्रों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को बुरी तरह प्रभावित रही. भुवनेश्वर में कल 12 बजे से ही कोहरा छाना शुरू हुआ और आज सुबह तक दिखाई दिया. इस घरने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम हो गई थी. यह जानकारी मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय ने दी. जानकारी के अनुसारस, भुवनेश्वर-कटक के साथ भद्रक, पुरी, जाजपुर, ब्रह्मपुर और बालेश्वर के कई स्थानों पर भी इसी तरह की कोहरे की स्थिति बनी.
मौसम विभाग ने कटक, भद्रक, जगतसिंहपुर, खुर्दा, कंधमाल, बालेश्वर, अनुगूल, ढेंकानाल और केंद्रापड़ा सहित राज्य के नौ जिलों में घने कोहरे के लिए पीली चेतावनी जारी की है.
इसी तरह, उत्तरी तटीय ओडिशा, अनुगूल, केंदुझर और मयूरभंज जिलों में 26 जनवरी को एक या दो स्थानों पर उथले से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है.
दूसरी ओर, आईएमडी ने पहले अनुमान लगाया था कि अगले 3-4 दिनों के दौरान तटीय ओडिशा के जिलों में न्यूनतम तापमान (रात का तापमान) में तीन से चार डिग्री सेल्सियस और तटीय ओडिशा में दो से तीन डिग्री की वृद्धि हो सकती है.