कटक. ओडिशा के विशिष्ट समाजसेवी स्वर्गीय पद्मश्री डी प्रकाश राव प्रदेश के गौरव थे. उन्होंने लंबे समय से अपने काम से पैसे बचा कर समाज सेवा कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है. शनिवार को स्वर्गीय राव के कटक स्थित आवास पर जाकर उनके परिवार के लोगों से मिलकर संवेदना व्यक्त करने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने ये बातें कहीं. इस अवसर पर प्रधान ने कहा कि उनकी निष्ठा व परिश्रम से स्वर्गीय राव ने समाज के असहाय वर्ग के लोगों की सहायता करने के साथ-साथ अपने प्रयासों से छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दान करवा रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्गीय राव के सामाजिक कार्य के बारे में अवगत थे. 2018 में दौरे के दौरान उन्होंने राव को बुलाकर उनसे चर्चा की थी. उनके काम की प्रशंसा करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया था. स्वर्गीय राव ओडिशा के लोगों के लिए हमेशा प्रेरणा बनकर रहेंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

