-
बजट से पूर्व रेलवे मंत्री से मिले विधानसभा की सर्वदलीय कमेटी
भुवनेश्वर. आगामी फरवरी माह में संसद में बजट पेश होने से पहले ओडिशा विधानसभा की कमेटी को केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर ओडिशा की मांगों के बारे में ज्ञापन देना चाहिए। रेलवे ओडिशा से सालाना 15 हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त कर रहा है। ऐसे में राज्य में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं के लिए कम से कम 10 हजार करोड़ रुपये की राशि बजट में आवंटित हो, इसका प्रयास किया जाना चाहिए। कांग्रेस के प्रवक्ता नीशिकांत मिश्र ने यह मांग की। उन्होंने कहा कि बजट पेश होने से पूर्व यदि ओडिशा का प्रतिनिधि मंडल रेल मंत्री से मिलकर अपनी मांगों को ठीक से नहीं रखती, तो ओडिशा को नुकसान होने का अंदेशा है। ऐसे में इस बारे में गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ओडिशा के हितों को ध्यान में रखकर बीजद व भाजपा को एक साथ आने के लिए कांग्रेस आह्वान करती है। ओडिशा के सभी सांसदोंं को भी एक साथ केन्द्रीय रेल मंत्री से मिलकर अपनी मांगों को दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि 1994-95 से खुर्दा, बलांगीर रेलवे परियोजना का काम शुरु होने के बाद भी अभी भी यह पूरा नहीं हो सका है। इसका काम कैसे शीघ्र हो इस पर भी राज्य सरकार को मांग करनी चाहिए। इसी तरह कटक व भुवनेश्वर में मेट्रो ट्रेन चलाने के संबंध में भी केन्द्र सरकार समक्ष मांग किये जाने की आवश्यकता है।