-
समिति की साधारण सभा4 फरवरी को, नए अध्यक्ष पद का चुनाव
-
गुप्त बैठकों का सिलसिला शुरू
अमित कुमार मोदी, अनुगूल
मारवाड़ी पंचायत समिति, अनुगूल शाखा के अध्यक्ष पद चयन के लिए चुनावी बिगुल बज गया है. अध्यक्ष पद पर बदलाव की बयार बहती नजर आ रही है. समिति की साधारण सभा 4 फरवरी को शाम 4 बजे होनी है. इसके लिए पंचायत समिति के सभी दानदाताओं के पास सूचना दी जा रही है. स्थानीय राम भवन में यह बैठक की जानी है. 93वीं साधारण सभा के दौरान साल 2019-20 का लेखा-जोखा पेश होगा. उसके उपरांत साल 2020-22 के लिए नए अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. मारवाड़ी पंचायत समिति के संविधान के मुताबिक साधारण सभा मे सहमति के अनुसार, अध्यक्ष चुना जाता है. सहमति न बनने पर चुनाव कराया जाता है. अध्यक्ष पद का कार्यकाल 2 साल का रहता है और साल में एक बार साधारण सभा का आयोजन होता है. हर साल यह साधारण सभा शरद पूर्णिमा पर होती है, पर इस साल कोविद को देखते हुए इस सभा को रद्द किया गया था. अध्यक्ष पद का चुनाव इस साल होने पर सभी दानदाताओं में खास उत्साह देखा जा रहा है. समाज के कई बुजुर्ग मौजूदा सभापति रणजीत मांडोठिया के कार्य से खुश होकर उन्हें तीसरी बार अध्यक्ष पद में बैठाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, वहीं एक दूसरा तबका रणजीत के कार्यकाल में कई प्रश्न खड़े कर रहे हैं. रणजीत का भीतरखाने से विरोध होने लगा है. मारवाड़ी समाज के कई व्यक्ति गुप्त बैठकें कर रहे हैं और बहुत ही खामोशी के साथ दूसरा प्रतिद्वंद्वी तैयार कर रहे हैं. यह तबका रणजीत को किसी भी हालात पर अध्यक्ष पद से हटाने की जी-तोड़ मेहनत करते हुए मतदाताओं को मारवाड़ी पंचायत को विकास की ऊंचाई तक पहुंचाने की बात कर रहे हैं. इस संदर्भ में रणजीत मांडोठिया का कहना है कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाया है. समाज अगर उन्हें फिर से सेवा के लिए आशीर्वाद प्रदान करेगा तो फिर से वो इस जिम्मेदारी को सबको साथ लेते हुए निभाएंगे. चुनाव करीब आते-आते अध्यक्ष पद के लिए कई नए नाम सामने आने के आसार नजर आ रहे हैं. समाज के कई मुरब्बियों का मानना है कि चुनावी प्रक्रिया की आवश्यक्ता नहीं पड़ेगी. आपसी सहमति से अध्यक्ष पद का चुनाव हो जाएगा.