-
वायरल की जा रही खबर अधूरी है, हमारे पक्ष को काटा गया
-
मीडिया की खबर को गलत तरह से किया जा रहा है वायरल
-
भाईचारे के नाते हुई थी किशन कुमार मोदी से मुलाकात

हेमंत कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज के निवर्तमान अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने आज शाम ताल ठोक कर फिर दावा किया कि नथमल चनानी उर्फ मामा जी हमारे प्रत्याशी हैं और इन्हें हम भारी मतों से विजयश्री दिलाकर अध्यक्ष पद की कुर्सी तक लाएंगे। विजय खंडेलवाल ने कहा कि विजय का वादा कभी भी टूटा नहीं है। विजय हमेशा टाइगर की तरह रहा है और कभी ऐसा टूटने वाला वादा नहीं करता। लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। कल रात किशन कुमार मोदी से हमारी मुलाकात भाईचारे के नाते थी और असल समर्थन हमारा मामा जी के साथ ही है। आज कटक में सुरेश पोद्दार के यहां आयोजित एक कार्यक्रम में विजय खंडेलवाल और मामा जी समेत कई सदस्यों की बैठक हुई। खंडेलवाल ने कहा कि इंडो-एशियन टाइम्स की खबर की एक स्क्रीनशॉट लोगों के बीच वायरल की जा रही है, जिसमें उनके बयान को काट दिया गया है, लेकिन पत्रकारिता के दृष्टिकोण से हमारा पक्ष भी उस खबर में पूरी तरह से रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्क्रीनशॉट लेते समय उनके पक्ष को काटकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसा उचित नहीं है। विजय खंडेलवाल ने बातचीत करते हुए कहा कि विजय ने जब भी किसी के साथ वादा किया है, उसको तन मन धन के साथ निभाया है। कटक मारवाड़ी समाज में जिस ढंग से हमने मामाजी को प्रस्तावित किया, आज भी उसी ढंग से लोगों से बताना चाहता हूं कि आज भी हमारा और हमारे चाहने वालों का समर्थन मामा जी के साथ है। इसमें कहीं से किसी को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
