
भुवनेश्वर. राज्य के मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने शुक्रवार को भुवनेश्वर नगर निगम के जैविक उर्वरक खाद (मो खाद) के विक्रय के लिए एक किओस्क का उद्घाटन किया. इस अवसर पर महापात्र ने कहा कि वर्तमान में भुवनेश्वर में माइक्रो कंपोस्ट सेंटर से निकलने वाले जैविक खाद बाजार में उपलब्ध होगा. इससे भुवनेश्वर नगर निगम के डंपिंग यार्ड समस्या का समाधान हो सकेगा. चरणबद्ध तरीके से इस कार्यक्रम को अन्य शहरी इलाकों में भी लागू किया जाएगा. मो खाद नाम से इस खाद प्रस्तुति में भुवनेश्वर के लोगों की काफी योगदान रहेगा. उन्होंने कहा कि यह जैविक खाद 5 किलोग्राम पैकेट को ₹125 में बेचा जाएगा. स्वयं सहायता समूह इसकी इसके बेचने की जिम्मेदारी में रहेंगे. विभिन्न विभागों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा. विक्रय केन्द्र 10:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक खुले रहेंगे.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					