-
मिल मालिक व राज्य सरकार के बीच सांठगांठ से मंडी को मिल रहे केंद्रीय राशि का हो रहा है लूट – विजय पाल सिंह तोमर
भुवनेश्वर. राज्य में धान मंडियों में व्यापक अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा द्वारा शुरू किए गए मंडी चलो अभियान में शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर शामिल हुए. इस अभियान के तहत खुर्दा जिला के बालियंता प्रखंड के काकरुद्रपुर धान मंडी में भाजपा प्रतिनिधि मंडल गया. इस प्रतिनिधि दल में प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष समीर मोहंती भी शामिल थे. इन नेताओं ने वहां किसान पंचायत किया. स्थानीय किसानों से चर्चा के बाद यह बात सामने आई कि किसानों को टोकन मिलने में देरी हो रही है. टोकन मिलने में भेदभाव हो रहा है. समस्त किसानों से प्रति क्विंटल 2 किलो धान काटा जा रहा है. मंडी में पेयजल शौचालय तथा धान को सुरक्षित रखने के लिए छत वह दीवार वह मानक यंत्र आदि नहीं है. किसानों ने भाजपा प्रतिनिधि मंडल के सामने मंडियों में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया किसानों ने यह भी कहा कि किसान अपने पैसे से बुरा वह यातायात खर्च तथा श्रमिक खर्च का वहन कर रहे हैं. दोपहर 12:00 तक मिलर मंडी में ना पहुंचने के कारण किसानों में असंतोष देखा गया. इस अवसर पर भाजपा के सह प्रभारी तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक लाख मीट्रिक टन धान की खरीद के लिए धनराशि दी है, लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार इस कार्य को नहीं कर पा रही है और किसानों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों में मध्यस्थ या दलाल की व्यवस्था पर पूर्ण रूप से रोक लगेगी ओडिशा में मिल मालिक और राज्य सरकार के बीच सांठगांठ के कारण मंडियों को मिलने वाली केंद्रीय धनराशि में भारी लूट हो रही है. केंद्र सरकार एमएसपी दे रही है, लेकिन राज्य सरकार का सहयोग व दलाली व्यवस्था के कारण किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.