संबलपुर. अधिष्ठात्री देवी मां समलेश्वरी पीठ में डा. विजय कुमार प्रधान रचित करबू जाहा पाएबू ताहा एवं डा. श्याम सुंदर धर रचित कहाके कहेब का विमोचन किया गया. हेमंत दफादार ने बतौर अतिथि उन दोनों पुस्तकों का विमोचन किया. इस अवसर पर डा. प्रधान एवं डा. धर के अलावा मोहन महापात्र, प्रफूल्ल होता, डा. गौरीदास पधान, मुक्तकंठ प्रधान, गोविंद अग्रवाल, नारायण गहीर, सुशील दास, दीपक पंडा, देवार्चन ठाकुर, प्रसन्न बेहेरा, गोपाल गहीर, ब्रजेन्द्र नायक, प्रशांत माझी, लोकनाथ पांडे, सौरभ राय एवं सुरेश महापात्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
Check Also
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में सुशांत सिंह से मुलाकात की
भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने आज अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री …