-
पूछा-प्राथमिकी में नाम होने के बावजूद कानून मंत्री को अभी तक क्यों नहीं किया गया गिरफ्तार
-
कुलमणि बराल के परिवार के लोगों से मिली भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी
भुवनेश्वर. कटक जिले में माहांगा में भाजपा नेता कुलामणि बराल व उनके सहयोगी दिव्य सिंह बराल की हत्या के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तथा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पुरंदेश्वरी गुरुवार को कटक जिला के माहांगा जाकर कुल मणि बराल वह दिव्य सिंह बराल के परिवार के लोगों से मिलीं. इसके बाद उन्होंने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में बोलने के कारण ही उनकी हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि उनकी हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उसमें विधि मंत्री प्रताप जेना का नाम है. इसके बावजूद उन्हें अभी तक क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पहली बार इस इलाके में ऐसी घटना हुई है, ऐसा नहीं है. इससे पूर्व भी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वाले एक व्यक्ति की हत्या की गई थी. यदि सरकार इस मामले में आवश्यक कार्यवाही नहीं करती है, तो आगामी दिनों में बीजद को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. एक साल पहले भी भ्रष्टाचार की बात उजागर करने पर विकास देना नाम के व्यक्ति की हत्या की गई थी. अब फिर से कुल मणि और दिव्या सिंह की हत्या की गई है. दोनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के भ्रष्टाचार का मामला उठाने के कारण ही हत्या की गई है.