Home / Odisha / छात्र-छात्राओं को आरक्षण संबंध में सिफारिश हेतु हाई पावर कमेटी गठित

छात्र-छात्राओं को आरक्षण संबंध में सिफारिश हेतु हाई पावर कमेटी गठित

भुवनेश्वर. सरकारी हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में आरक्षण देने के संबंध में सिफारिश करने के लिए राज्य सरकार ने गुरुवार को एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस कमेटी का नेतृत्व हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एके मिश्रा करेंगे. कमेटी में उत्कल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो अशोक कुमार दास, डीएमईटी के निदेशक डॉक्टर सीबीके मोहंती उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष बीएस पुनिया तथा तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग के निदेशक जी रेघु सदस्य के रूप में काम करेंगे. इसी तरह एसडी एवं टीई विभाग के संयुक्त सचिव डा एके नायक संयोजक सदस्य के रूप में काम करेंगे. उल्लेखनीय है कि गत 28 दिसंबर को राज्य की कैबिनेट की बैठक में सरकारी स्कूलों में पढने वाले छात्र-छात्राओं को मेडिकल व इंजीनियरिंग की शिक्षा में आरक्षण प्रदान करने संबंधी संकल्प प्रस्ताव पारित किया गया था.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …