-
देर रात तक प्रत्याशी कर रहे हैं जनसंपर्क
-
प्रचार अभियान में मामा कर रहे हैं संकल्प पत्र का वितरण
-
किशन मोदी के समर्थन में बैठकों का सिलसिला
-
पवन भावसिंहका और सुरेश शर्मा कर रहें हैं सादगी से प्रचार

हेमंत कुमार तिवारी कटक,
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चढ़ा पारा दिसंबर के महीने में बढ़ती ठंड पर भारी पड़ रहा है। देर रात तक सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं। कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में शामिल नथमल चनानी उर्फ मामा जी लोगों से मिलकर संकल्प पत्र सौंप कर अपनी भावी योजनाओं से अवगत करा रहे हैं, तो वहीं एक अन्य प्रबल दावेदार किशन कुमार मोदी भी लोगों से मिलकर बैठकर कर रहे हैं तथा अपने एजेंडे को रख रहे हैं।

कल देर रात दोनों प्रत्याशियों की तरफ से प्रचार अभियान चलाया गया। मामा जी ने कल श्याम प्रभु के दर्शन करके अपना जनसंपर्क चालू किया। लोगों के घर-घर एवं दुकान-दुकान घूमकर अपना संकल्प पत्र लोगों तक पहुँचाया। कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, उपाध्यक्ष कमल सिकरिया , मनोज सिंघी, गोपाल बंसल, रामावतार भुत, चिरंजो जोशी, राधेश्याम गनेरीवाला, राजू सुल्तानिया, देवकी केडिया, श्याम पंडित, रतन वर्मा, रघुनाथ भूत, श्यामसुंदर मोड़ा, नंदकिशोर जोशी, दिनेश मोदी आदि जैसे कई बड़े चेहरे नथमल चनानी के साथ जनसंपर्क यात्रा में देखने को मिले। इस दौरान श्याम प्रभु एवं गोपीनाथजी, गौमाता के नारे लगाते लगाते समर्थक साथ चल रहे थे।

किशन मोदी के समर्थन में सोशल मीडिया पर प्रचार तेज

कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर मोदी की तरफ से प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है। उनके समर्थकों द्वारा किशन मोदी को जिताने की अपील को लेकर व्हाट्सएप पर मैसेज शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें किशन मोदी के कटआउट के साथ साथ उन को जिताने की अपील लिखी हुई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
