भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और तीन संक्रमितों की मौत हो गयी है, जबकि 192 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,883 हो गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग तथा सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, कोरोना मृत संक्रमित विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत थे. बलांगीर जिले में 40 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. गंजाम जिले में एक 57 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. सुंदरगढ़ जिले के 58 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलेटस से भी पीड़ित था.
सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, राज्य में 192 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 109 तथा स्थानीय संक्रमण के 83 मामले शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में अनुगूल में 24, बालेश्वर में 3, बरगढ़ में 8, बलांगीर में 17, बौध में 1, कटक में 10, देवगढ़ में 1, ढेंकानाल में 1, गंजाम में 1, जगतसिंहपुर में 2, जाजपुर में 9, झारसुगुड़ा में 13, केंद्रापड़ा में 9, खुर्दा में 10, कोरापुट में 1, मयूरभंज में 9, नवरंगपुर में 1, नयागढ़ में 1, नुआपड़ा में 4, पुरी में 13, रायगड़ा में 2, संबलपुर में 16, सोनपुर में 1, सुंदरगढ़ में 33 और स्टेट पूल में 2 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
- नये स्वस्थ हुए 232
- अब तक कुल परीक्षण 7012893
- अब तक कुल सकारात्मक मामले 330309
- अब तक कुल स्वस्थ हुए 325965
- अब तक कुल मौत 1,883
- अब तक कुल सक्रिय मामले 2408