
भुवनेश्वर. राज्य में सरकारी स्कूल के छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटों का आरक्षण शुरू करने का चारों तरफ स्वागत किया गया है. बीजू जनता दल (बीजद) के कार्यकर्ताओं और इसके युवा और छात्र संगठनों के सदस्यों ने खुर्दा और ढेंकानाल में राज्य के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटों का आरक्षण शुरू करने का राज्य मंत्रिमंडल के प्रस्ताव का स्वागत किया है. बीजद कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करने के लिए खुर्दा स्थित बीजू पटनायक पार्क में नए बस स्टैंड से एक बड़ी रैली निकाली. पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद दिया और ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया. इसी प्रकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करने के लिए ढेंकानाल में बीजद जिला मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की और इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार के निर्णय से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा. इधर, सामाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवि बेहरा ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
