भुवनेश्वर – कोणार्क के तट पर आयोजित इको रिट्रिट काफी मात्रा में सफल रहा है। राज्य के पर्य़टन व संस्कृति मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्राही ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।उन्होंने कहा कि मरीन ड्राइव कोणार्क इको रिट्रिट -2019 के लिए 70 प्रतिशत से अधिक बूकिंग हुई है। पर्यटकों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। टूरिस्ट पुलिस सुरक्षा की जिम्म्दारी संभाल रही हैं। उन्होंने कहा कि स्पट टुरिजम को सरकार बढावा दे रही है । इस दिशा में सरकार कार्य कर रही है ।
Check Also
भुवनेश्वर में होगा पथ उत्सव का मेगा विंटर एडिशन
बीएमसी तीनों जोन में आयोजित करेगी भुवनेश्वर। भुवनेश्वर एक बार फिर रंगीन और …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
