भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के महात्मा गांधी मार्ग पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। इसमें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने वाले 10 झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रदेशस्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल परैड की सलामी लेंगे। परेड में राज्य सरकार के जन हितकारी योजना जैसे मो सरकार, मिशन शक्ति, ओडिशा द्वारा प्राकृतिक आपदा के मुकाबला ओडिशा के पर्यटन स्थलों का विकास, कौशल विकास आदि थीमों को लेकर झांकिया प्रस्तुत की जाएंगी। बैठक में निर्णय किया गया कि परैड को आकर्षक करने के लिए 22 से 24 जनवरी तक छात्र छात्राएं महात्मा गांधी मार्ग पर परैड़ की प्रैक्टिस करेंगे। इस कार्यक्रम के प्रबंधन का कार्य सूचना व लोकसंपर्क विभाग को दिया गया। इस कार्यक्रमके लिए बैरिकेटिंग, निमंत्रण, पार्किंग, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा आदि की व्यवस्था करने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी दी गई। इस बैठक में गृह विभाग के सचिव संजीव चोपडा, विशेष सचिव डा संतोष बाला, भुवनेश्रर-कटक के पुलिस कमिशनर डा सुधांशु षडंगी, आईसी पर्सोनेल सौमेंद्र प्रियदर्श व सूचना व लोकसंपर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …